West Indies Team : कप्तान निकोलस पूरन ने बताया हार का कारण
नई दिल्ली, 25 जुलाई। West Indies Team : त्रिनिदाद में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज के पास जीत हासिल करने का मौका था। अगर टीम जीत जाती तो सीरीज में बराबरी हो जाती, लेकिन टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और मैच के साथ-साथ सीरीज पर कब्जा किया। मैच के बाद कैरेबियाई टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने वो कारण भी बताया, जिसके कारण वेस्टइंडीज की टीम को दूसरे वनडे मैच में हार मिली।
कुछ ही समय पहले वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की टीम की कमान संभालने (West Indies Team) वाले निकोलस पूरन ने दूसरे वनडे मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार का कारण बताते हुए कहा, “निश्चित रूप से, आखिरी कुछ ओवरों में हम पकड़ नहीं बना सके। अंतिम 6 ओवर में हम मैच हार गए। हमें लगा कि स्पिनर को हिट करना आसान होता है। हमें मैच को सील करने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी, लेकिन अक्षर ने वास्तव में अच्छा खेला।”
वहीं, अपने 100वें वनडे इंटरनेशनल (West Indies Team) मैच में शतकीय पारी खेलने वाले शाई होप को लेकर कप्तान निकोलस पूरन ने कहा, “उनका (होप का) 100वां वनडे, वह शतक बनाने के लिए असाधारण थे। हमने बल्लेबाजी समूह के तौर पर अच्छा काम किया। हमने वास्तव में कड़ी प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश की। हम वास्तव में मैच जीतना चाहते थे।” वेस्टइंडीज की टीम को 311 रन बनाने के बावजूद रोमांचक मैच में 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी।