उत्तरप्रदेश

Wolf Attack : घर से बच्ची को उठाकर ले गया भेड़िया…! खेत में मिले शव के टुकड़े…इलाके में कोहराम…यहां देखें VIDEO

बहराइच, 12 सितंबर। Wolf Attack : उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में एक बार फिर भेड़िए के हमले ने लोगों को दहला दिया है। कैसरगंज तहसील के मंझारा तौकली गांव में बीती रात चार साल की मासूम बच्ची को घर से उठाकर ले गया भेड़िया। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद बच्ची का क्षत-विक्षत शव खेत में मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया।

सोती हुई बच्ची को बनाया निवाला

घटना कैसरगंज ब्लॉक के मुलहावा गांव की है। पीड़ित परिवार के अनुसार, चार साल की बच्ची घर के आंगन में सो रही थी। रात के अंधेरे में भेड़िया घर में घुस आया और बच्ची को उठाकर घर से कुछ ही दूरी पर खेत में ले गया, जहां उसे नोच-नोच कर मार डाला।

सुबह जब परिवार ने बच्ची को गायब पाया, तो खोज शुरू की गई। कुछ ही देर बाद खेत में शव के कुछ टुकड़े मिलने से पूरे गांव में मातम पसर गया।

अब तक 3 जानें जा चुकीं

यह इस इलाके में भेड़िए का तीसरा हमला है। इससे पहले दो अन्य बच्चियों को मौत के घाट उतारा गया था। एक महिला को भी गंभीर रूप से घायल किया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि भेड़िया कई बार गांव में देखा गया है, लेकिन अब तक उसे पकड़ने में वन विभाग विफल रहा है।

डीएफओ पहुंचे घटनास्थल

घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ (वन प्रभागीय अधिकारी) बहराइच मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और वन्यजीव को पकड़ने के प्रयासों का दावा किया।

डीएफओ ने बताया कि, वन विभाग की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। पिंजरे लगाए जा रहे हैं और ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं। जल्द ही भेड़िए को पकड़ लिया जाएगा।”

ग्रामीणों में आक्रोश

बीते साल महसी क्षेत्र में भी 10 लोगों की जान भेड़िए (Wolf Attack) के हमले में जा चुकी है। इसके बावजूद वन विभाग स्थायी समाधान नहीं निकाल पाया है। ग्रामीणों का कहना है, हर बार एक बच्चा या महिला मरने के बाद अधिकारी आते हैं, बयान देते हैं और चले जाते हैं। लेकिन जान बचाने की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button