छत्तीसगढ

Women Safety : बीच सड़क मनाचलों ने की युवती से छेड़छाड़, अब पुलिस कस्टडी में

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने स्वयं प्रार्थी बनकर दर्ज करायी FIR

रायपुर, 18 सितंबर। रास्ते में दो युवकों द्वारा युवती से छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रायपुर ने वाहन के नंबर के आधार पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को भी जब्त किया।

रायपुर का एक वीआईपी इलाका, जहां स्पीकर चरणदास महंत का बंगला है। बंगले के बाहर सड़क पर चल रही एक युवती फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान दो स्कूटी सवार लड़कों ने सड़क रोककर कुछ कहा। लड़की उन लोगों से बात किए बिना आगे बढ़ गई तो लड़कों ने पीछे से रास्ता रोक लिया।

इस पूरे घटनाक्रम को पीछे कार से चल रहे किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक भी किसी की शिकायत का इंतजार किए बिना ही वायरल वीडियो के आधार पर सिर्फ गाड़ी के नंबर से दोनों युवकों को थाने ले आए।

घटना शंकर नगर इलाके की है। वीडियो में देखा जा रहा है कि की सड़क से गुजर रही युवती मनचलों की छेडख़ानी का शिकार हो गई। मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो जनता की सुरक्षा की जवाबदेही लेने वाली पुलिस भी जागी और कार्रवाई हुई। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को उन युवकों को जेल भेजने की तैयारी है।

युवती कर रही थी ऑटो का इंतजार

इस मामले में अब तक सामने आए तथ्यों के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर एक युवती शंकर नगर से भगत सिंह चौक जाने वाली सड़क पर ऑटो का इंतजार कर रही थी। इतने में स्कूटर पर सवार दो युवक नितिन शर्मा और राजू शर्मा वहां पहुंच गए। लड़की को अकेला देख दोनों कमेंट करने लगे। उसे अपने साथ चलने को कहने लगे। युवती इस कदर परेशान हो उठी की वो सड़क पर चीखने लगी। तभी एक राहगीर ने इस घटना का वीडियो बना लिया था।

पुलिस ने खुद आवेदक बनकर दर्ज की FIR

मामले में सिविल लाइन पुलिस ने स्वयं प्रार्थी बनते हुए पहले एफआईआर दर्ज किया, इसके बाद कुशालपुर निवासी 19 वर्षीय नितिन शर्मा पिता मदन शर्मा और प्रोफेसर कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय राजू शर्मा पिता प्रज्ञा शर्मा को गिरफ्तार करने के साथ गाड़ी को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वीडियो बनाने वाले को बोला धन्यवाद

युवती के चिल्लाने से दोनों युवक डर कर वहां से भाग निकले। वीडियो की जानकारी पुलिस को लगी। शंकर नगर की सड़क पर लगे दूसरे सीसीटीव फुटेज और मुखबीरों के जरिए देर शाम तक पुलिस ने दोनों मनचलों का पता लगा लिया। पता चला कि ये दोनों पेशे से कारपेंटर हैं। शंकर नगर इलाके में ही इनका प्रोजेक्ट वर्क चल रहा था। दोपहर के वक्त दोनों ने एक साथ शराब पी और तफरी करने निकले थे। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने वीडियो ट्वीट करने वाले व्यक्ति को अपने अपने पुलिस आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से धन्यवाद भी दिया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button