Young CAIT : युवा व्यापारियों की ऊर्जा से सजी बिजनेस मीट…! ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘सशक्त स्वदेशी व्यापार’ का लिया संकल्प

रायपुर, 07 अक्टूबर। Young CAIT : युवा कैट (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स – युवा विंग) द्वारा आयोजित मासिक बिजनेस मीट का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस मीट का उद्देश्य युवा व्यापारियों, स्टार्टअप संस्थापकों, उद्योगपतियों और प्रोफेशनल्स को एक साझा मंच देना था, जहां वे आपसी संवाद, सहयोग और नेटवर्किंग के माध्यम से अपने व्यवसाय को नई दिशा और गति दे सकें।
नए अवसरों का मिला मंच
कार्यक्रम में आयोजित विशेष सेशनों जैसे नेटवर्किंग सेशन, बिजनेस एक्सचेंज और इंस्पिरेशनल इंटरैक्शन ने सभी प्रतिभागियों को भविष्य की संभावनाओं और दीर्घकालिक साझेदारियों से जोड़ने का कार्य किया। इन सत्रों ने युवा उद्यमियों को नवाचार, रणनीति और स्थानीय व्यापार को सशक्त करने के टिप्स प्रदान किए।
जोश और नए संकल्पों के साथ समापन
कार्यक्रम का समापन “वोकल फॉर लोकल” और “सशक्त स्वदेशी व्यापार” की दिशा में सामूहिक संकल्प के साथ हुआ। सभी प्रतिभागियों ने मिलकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदारी का संकल्प लिया।
उपस्थित रहे युवा कैट के प्रमुख पदाधिकारी
अवनीत सिंह, कांति पटेल, रतनदीप सिंह, विजय पटेल, रौनक पटेल, गिरीश पटेल, मितेश पटेल, विशाल वरयानी, सर्वेश दौलतनी, रोहित पटेल, तेजिंदर सैनी, हर्ष वर्धन गुप्ता, भास्कर साहू, सोपान अग्रवाल, प्रकाश माखीजा, सीए मुकेश मोटवानी, प्रकाश कोसरकर, जदुवंश शर्मा, त्रिलोचन साहू, लोकेश सोढ़ा, हरदीप सिंह, लक्ष्य टारगेट, अजय प्रथ्यानी, नितिन पटेल, सुरेश वासवानी, प्रकाश जोशी, श्याम शिवहरे, जितेंद्र वर्मा, अरुण दागा, अनिर्बन चटर्जी, नेहा श्रीवास्तव, देवेंद्र गायकवाड़, सुमेर सिंह जाटव, मोहित इसरानी, प्रवीण मसखरे, मनजोत सिंह, उमेश देवांगन, जतिन झरिया, मनीष गर्ग, करण पारवानी, अभिजीत सिंह सहित अन्य सदस्यगण।
