अंडे पर घिरे मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह, प्रदेश के 12 जिलों के मध्यान्ह भोजन से अंडा गुम
रायपुर। मध्यान्ह भोजन में अंडा दिए जाने के मसले को लेकर सूबे की सियासत सरगर्म थी। राज्य सरकार ने इसे कुपोषण के खिलाफ अहम कदम बताया था और विपक्ष की आपत्तियों के बाद सरकार ने कहा कि, जिन्हें अंडा नहीं खाना होगा उन्हें सोया मिल्क दिया जाएगा।
विधानसभा में सरकार ने अब यह जानकारी दी है राज्य के 12 जिलों जिनमें 6 ट्रायबल जिलों में शामिल है, वहां मध्यान्ह भोजन के मीनू मेें अंडा नहीं दिया जा रहा है। याने कि मीनू से अंडा गायब है। याने यहां अंडा मीनू में है ही नहीं। इस जानकारी के सामने आते ही विपक्ष ने सवालों से मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह को घेर दिया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, आदिवासी जिलों के बच्चों को सुपोषित करने की बात कहकर सरकार ने अंडा वितरित करने की दलील दी थी, फिर इन आदिवासी जिलों में अंडा कैसे नहीं पहुंचा। विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा, जो आप सोयामिल्क बांट रहे हैं, घटिया क्वालिटी का सोया मिल्क बांटे जाने की शिकायतें आ रही हैं, सोया में बदबू आ रही है, कोई मॉनिटरिंग नहीं है।