छत्तीसगढ
कलेक्टर ने जिलेवासियों से ‘आरोग्य सेतु’ एप उपयोग करने की अपील की
नारायणपुर। कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा बनाये गये ‘आरोग्य सेतु’ मोबाईल एप्लीकेशन उपयोग करने की अपील जिलेवासियों से की है। भारत सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए ‘आरोग्य सेतु’ नाम का एक स्मार्टफोन ऐप लॉन्च किया गया है, जो कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर उपयोगकर्ता को सतर्क करता हैं। आरोग्य सेतु ऐप ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध है। यह ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन और मोबाइल नंबर की मदद से चेक करता है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए, जिसमें कोरोना संक्रमण मिला हो। ऐप में और भी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कोविड-19 हेल्प सेंटर्स और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट शामिल हैं, जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आप पर इस संक्रमण का खतरा तो नहीं है।