छत्तीसगढ

कोरोना का संकट टल न जाये, कमजोर का हाथ थामे रहना है: बृजमोहन

रायपुर। पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल के माध्यम से उनके निवास के समक्ष आज सब्जियों,मठा,मॉस्क का वितरण किया गया। अब तक लगभग 50 हज़ार मॉस्क उनके द्वारा वितरित किये जा चुके है। इसी तारतम्य में आज हरी सब्जियों,मठा व मास्क भी बाटे गए।
गौरतलब है कि लॉक डाउन की वजह से जिन लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है ऐसे गरीब, मजदूर लोगों तक राशन सामग्री पहुचाने का कार्य श्री अग्रवाल रायपुर शहर के भाजपा मंडल अध्यक्षों, पार्षदों व कार्यकर्ताओं के माध्यम से करा रहे है।
इस संबंध में श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना का संकट बड़ा है। इसलिए हुए लॉक डाउन में हम सभी को एकजुटता के साथ जरूरतमंदों की मदद करनी है। शहर में विभिन्न सामाजिक संगठन गरीबों को सहयोग करने आगे आये है यह बहुत अच्छी बात है। इस जज्बे को हमे बरकरार रखना है और जब तक कोरोना का संकट टल न जाये हर कमजोर का हाथ थामे रहना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button