कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 110

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के पेशंट धीरे-धीरे अंको का आंकड़ा पार करते हुए तीन अंकों तक पहुंच गया। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 110 केस सामने आए। जिसमें से दुर्ग से 10, राजनांदगांव से 6, बालोद से 13, कवर्धा से 8, रायपुर से 7, बलौदाबाजार से 8, महासमुंद से 1, बिलासपुर से 1, रायगढ़ से 5, कोरबा से 29, जांजगीर से चाम्पा 11, मुंगेली से 1, सरगुजा से 2, कोरिया से 1, सूरजपुर से 7 केस आए सामने।
एम्स में 51 एक्टिव मरीज
रायपुर एम्स में अभी 51 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। जिसमें राजनांदगांव से 5, बालोद से 13, कवर्धा से 2, बलौदाबाजार से 8, गरियाबंद से 1, रायगढ़ से 5, कोरबा से 1, जांजगीर चाम्पा से 11, मुंगेली से 1, सरगुजा से 2, कोरिया से 1 एवं सूरजपुर से 1 पेशंट का इलाज जारी है।
59 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके है घर
रायपुर एम्स से 59 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है। जिसमें दुर्ग से 10, राजनांदगांव से 1, कवर्धा से 6, रायपुर से 7, बिलासपुर से 1, कोरबा से 28, सूरजपुर से 6 मरीज हो चुके है स्वस्थ।