छत्तीसगढ

गुरुवार तड़के से ही INCOME-TAX का ताबड़तोड़ छापा

रायपुर। रायपुर शहर के जाने माने लोगों के घर आज अलसुबह से ही इनकम टैक्स ने धावा बोला है। इनमें शहर के शराब किंग पप्पू भाटिया के तमाम ठिकानों सहित ब्यूटी आइकॉन मीनाक्षी पार्लर, महापौर एजाज ढेबर, फरिश्ता नर्सिंग जैसे और कई ठिकानों पर आयकर ने दबिश दी।

बताया जाता है कि गुरुवार तड़के आयकर अमले ने सिविल लाइन स्थित पप्पू भाटिया बंगले और शराब के ऑफिस में दबिश दी है। यहीं नहीं रायपुर के मेयर एजाज़ ढेबर और उनके ठिकानों पर भी आयकर अमले ने दबिश दी। उनके बैरन बाजार स्थित बंगले और जेल रोड स्थित होटल व अन्य ठिकाने शामिल है। मीनाक्षी टुटेजा के सेलून, पार्लर और आवास में भी आयकर अमले ने डेरा डाला हुआ है। उनके ठिकाने से सटे फरिश्ता नर्सिंग होम और उनके संचालकों के निवास पर भी इनकम टैक्स अफसर तैनात है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button