छत्तीसगढ़ सरकार का कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 7वें वेतनमान एरियर्स की द्वितीय किश्त मिलेगी दीपपर्व के पूर्व
![](https://jantakiaawaz.in/wp-content/uploads/2019/10/IMG_20191010_165627.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के शासकीय सेवकों को दीपावली का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2019 में देय 7वें वेतनमान के एरियर्स की द्वितीय किश्त का भुगतान दीपावली के पूर्व करने की स्वीकृति प्रदान की है। राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के लगभग 3 लाख 50 हजार शासकीय सेवक लाभान्वित होंगे तथा राज्य शासन पर 550 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।
वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य शासन के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ एक जनवरी 2016 से देते हुए एक जुलाई 2017 से भुगतान किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा 7वें वेतनमान के तहत जनवरी 2016 से जून 2017 तक कुल 18 माह के एरियर्स की राशि का भुगतान 6 समान किश्तों में देने का निर्णय लिया गया है। प्रथम किश्त का भुगतान अगस्त 2018 में हो चुका है तथा वर्ष 2019 में देय एरियर्स राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा दीपावली के पूर्व करने की स्वीकृति दी गई है।