जम्मू कश्मीर: शोपियां के रखमा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
श्रीनगर, 1 अक्टूबर। जम्मू कश्मीर रखमा इलाके में शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई जो अब तक जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है। पुलिस के अनुसार, एक अज्ञात आतंकी ढेर हो गया है लेकिन आपरेशन जारी है।
बांडीपोरा में दो आतंकियों को किया था ढेर
अभी चार दिन पहले ही रविवार को उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा स्थित वाटनिरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सहित दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली थी। मारे गए दोनों आतंकियों ने भाजपा नेता शेख वसीम बारी, उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर अहमद शेख की गत 8 जुलाई 2020 की हत्या कर दी थी। मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान आजाद शाह और आबिद हक्कानी के रूप में हुई। आतंकी आबिद लश्कर-ए-तैयबा संगठन का जिला कमांडर था जबकि आतंकी आजाद भाजपा नेताओं की हत्या में शामिल था। इन आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए।
उड़ी सेक्टर के आसपास तलाशी अभियान में धरा गया पुराना आतंकी
बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह में उड़ी सेक्टर के आसपास के इलाकों में सेना के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। इस क्रम में शनिवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 19 साल तक चली तलाश के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन के एक पूर्व आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस के अनुसार रियासी के अरनास का निवासी दुल्ला उर्फ जमील तीसरा पूर्व आतंकवादी है, जिसे पिछले 11 दिनों में किश्तवाड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद छापा मार दुल्ला को गिरफ्तार किया।