छत्तीसगढ

डॉ. के के ध्रुव के दिवंगत पुत्र के दशगात्र में शामिल हुए खाद्यमंत्री अमरजीत भगत

रायपुर, 2 सितंबर। मरवाही विधायक डॉ. के. के. ध्रुव के निवास पर उनके पुत्र स्व. प्रवीण ध्रुव के दशगात्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ खाद्यमंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए। उन्होंने स्व. प्रवीण ध्रुव की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शान्ति की कामना की। साथ ही डॉ. के. के. ध्रुव व अन्य परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

हाल ही में मरवाही विधायक डॉ. ध्रुव के पुत्र की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के अलावा इस दशगात्र कार्यक्रम में अन्य विधायकगण और कांग्रेस के सदस्य व पदाधिकारी भी मौजूद थे।

इससे पहले खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने रतनपुर में प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाया मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button