तिरंदाजी के वक्त 150 किमी की रफ्तार से गर्दन में जा घुसा बाण, डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन

गुवाहाटी। तिरंदाजी की प्रैक्टिस करते वक्त एक 12 वर्ष की तिरंदाज की गर्दन में बाण घुस गया। बाण करीब 150 किमी प्रति की गति से खिलाड़ी के बाएं कंधे में घुसकर गर्दन तक जा पहुंचा। ये हादसा असम की राजधानी गुवाहाटी में चल रहे खेलो इंडिया यूूथ गेम्स 2020 के दौरान हुआ। डॉक्टरों ने चार घंटे के ऑपरेशन के बाद तिरंदाज की जान बचाई।
15 सेंटी मीटर तक घुस गया था शरीर में
घायल तिरंदाज का नाम शिवगिनी गोहेम हैं और उनकी उम्र 12 वर्ष है। तिरंदाजी की प्रैक्टिस के वक्त छोटी सी चूक के कारण 65 सेंटी मीटर बाण का 15 सेंटी मीटर हिस्सा शिवगिनी की गर्दन में जा घुसा। यह बाण शिवगिनी की गर्दन से मस्तिष्क को रक्त पहुंचाने वाली रक्तवाहिनी तक पहुंच गया था।
डॉक्टरों की थोड़ी भी चूक खत्म कर देती कॅरियर
बाण निकालते वक्त डॉक्टरों से थोड़ी भी चूक हो जाती तो शिवगिनी का कॅरियर खत्म हो जाता। लेकिन एम्स अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉक्टर दीपक गुप्ता के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने चार घंटे में शिवगिनी का सफल ऑपरेशन कर दिया। कुछ माह बाद वह फिर से मैदान पर नजर आएंगी।