नक्सलियों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बेचने वाला कंप्यूटर व्यापारी हितेश अग्रवाल गिरफ्तार..
रायपुर, 18 जून। एक बार फिर राजधानी रायपुर से शहरी नेटवर्क के तार जुडे है। कांकेर में नक्सलियो की मदद करनेे के आरोप में गिरफ्तार आरोपियो से पुछताछ में VIT कम्पयुटर से बिना बिल के वॉकी-टॉकी लेपटॉप समेत कई इलेक्ट्रानिक सामान खरीदने के हुए खुलासे के बाद कांकेर पुलिस ने राजनांदगांव निवासी कारोबारी को गिरफ्तार कर अपने साथ हिरासत में लेकर कांकेर रवाना हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव कामटी लाइन निवासी कारोबारी हितेश अग्रवाल को बीती रात गिरफ्तार किया और आज सुबह रायपुर के ललिता चौक स्थित उनके वीआईटी कम्पयुटर पर दबिश देकर वहां से बडी संख्या में हार्डडिस्क और दस्तावेज जब्त कर जांच के लिए कांकेर साथ ले गई।
आपको बता दे कि कांकेर पुलिस को इस मामले में पुर्व में गिरफ्तार नक्सली मददगारो से पुछताछ में हुए खुलासे के बाद पुलिस ने कारोबारी हितेश को उनके राजनांदगांव कामटीलेन इलाके से हिरासत में लेकर रायपुर के ललिता चौक स्थित राठौर कॉम्पलेक्स स्थित VIT कम्पयुटर दुकान लेकर आई थी।
कांकेर और सुकमा में नक्सलियो के शहरी नेटवर्क मामले में अबतक दो पुलिसकर्मियो समेत 15 आरोपियो को गिरफ्तारी हो चुकी है और कई संदेहियो के नाम पुलिस को मिले है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस कारोबारी हितेश अग्रवाल को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुटी और शाम तक खुलासे करने की बात कर रही है।