पहले मतपत्रों में कांग्रेस आगे, दोनों प्रमुख दलों में बेचैनी बरकरार
दंतेवाड़ा। आज 9 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसले का दिन है, लिहाजा दोनों प्रमुख दलों कॉंग्रेस व bjp की बेचैनी बरकरार है। क्योंकि मैदान में इन दो दलों के बीच कांटे की टक्कर, हालांकि प्रथम डाकपत्रों में कॉंग्रेस आगे चल रहे हैं।
आपको बताने चले कि प्रथम चरण की मतगणना खत्म हो चुकी है। प्रथम चरण में बीजेपी को 1511 मत प्राप्त हुए । वही कांग्रेस को 3267 मत प्राप्त हुआ । कांग्रेस, बीजेपी से 1756 मत से आगे चल रहे है। यानि देवती कर्मा से आगे चल रही है। बहु प्रतीक्षित और बहु चर्चित दंतेवाड़ा सीट को लेकर bjp व कांग्रेस के बीच साख की लड़ाई है। एक और भाजपा को अपनी सीट बचाने की चिंता है तो दूसरी ओर कांग्रेस को खोया जनाधार पाने का भरोसा। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि किसके सिर ताज के रूप में जनाधार मिलता है और किसके हाथ पराजय।
*डाक मतपत्रों में कांग्रेस आगे*
[9/27, 8:52 AM] Mukesh Ji Hitvat: दंतेवाड़ा – प्रथम चरण की मतगणना हुई खत्म ,प्रथम चरण में बीजेपी को 1511 मत प्राप्त हुए । वही कांग्रेस को 3267 मत प्राप्त हुआ । कांग्रेस बीजेपी से 1756 मत से आगे
के