छत्तीसगढ

पुनिया का जिलाध्यक्षों को मंत्र- विकास की गाथा जन-जन तक पहुंचाए

रायपुर, 3 जनवरी। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की मैराथन बैठक ली। लगभग 3 घंटे तक चली इस बैठक में जिला अध्यक्षों ने अपनी-अपनी समस्याओं को संगठन के सामने रखा।

संगठन की ताकत और सरकार की योजना हथियार

पुनिया ने जिलाध्यक्षों को मंत्र देते हुए कहा कि संगठन की ताकत और सरकार की योजना दो ऐसे हथियार हैं, जो हमें लोगों के करीब ले जाएंगे। इन्हीं की बदौलत हमने नगरीय निकाय चुनाव में जनता का विश्वास जीता है। अब आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पदाधिकारी को अभी से तैयारी कर लेनी चाहिए ताकि 2023 में कांग्रेस फिर से सत्ता में आ सके।

विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाए

बैठक के बाद प्रभारी पीएल पुनिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि सभी जिला अध्यक्षों ने अपने-अपने जिलों में कांग्रेस की सदस्यता अभियान, बूथ कमेटियों को बनाना और राजीव भवन निर्माण के संबंध में विस्तार से चर्चा की। पुनिया ने कहा कि बैठक में संगठन को किस प्रकार से और अधिक मजबूत किया जाए इस पर गंभीर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में चुनौतियों से निपटने के लिए आम मतदाताओं को राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देने जिला अध्यक्षों को कहा गया है।

क्रॉस वोटिंग कमेटी एक सप्ताह में देगी PCC प्रमुख को रिपोर्ट

पुनिया ने कहा कि बैकुंठपुर में क्रॉस वोटिंग को लेकर कमेटी बनाई गई है, जो 1 सप्ताह के भीतर अपना रिपोर्ट पीसीसी चीफ को सौंपेंगे। इसके बाद जो भी दोषी पाया जाएगा चाहे वह जितना भी बड़ा पदाधिकारी हो उस पर कार्रवाई होना तय है।

पुनिया ने देशभर में बढ़ रही महंगाई को आज के समय की सबसे बड़ी समस्या करार दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई तभी खत्म हो पाएगा जब केंद्र में भाजपा की सत्ता से बाहर होगी। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच महंगाई को लेकर कांग्रेस के द्वारा जन जागरण किया जाएगा, जो अनवरत जारी रहेगा।

सदस्यता अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ जिलों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं कुछ जिले अभी भी पीछे हैं। हालांकि जिला अध्यक्षों ने संगठन से वादा किया है कि 15 दिन के भीतर ही सदस्य्ता अभियान को पूर्ण कर लिया जाएगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button