छत्तीसगढ

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव ने किया छेड़ी खेड़ी में सदस्यता महाअभियान का शुभारंभ

रायपुर, 2 नवबंर। रायपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के द्वारा छेड़ी खेड़ी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव एवं क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने किया सदस्यता महाअभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर में प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा एक नवंबर से देशभर में सदस्यता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया था और प्रदेश भर में 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है और जिसमे हर बूथ स्तर पर पदाधिकारी और कार्यकर्ता सदस्य बनाएंगे। इससे संगठन और मजबूत होगा।

वहीं क्षेत्रीय विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने कहा प्रदेश सरकार के कार्यों को देख कर लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ रहा है जिसको देखते हुए आज पार्टी से आमजन जुड़ रहे हैं लगातार पार्टी पर अपना विश्वास बढ़ा रहे हैं। जिससे आने वाले समय में पार्टी को एक मजबूत स्थिति तक ले जाएंगे और हम अपने लक्ष्य को भी जल्द ही पूर्ण करेंगे।

आज इस कार्यक्रम में प्रमुख से प्रदेश महामंत्री रवि घोष, राजेश चौबे , रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा,जिला प्रभारी राजेंद्र साहू , पीयूष कोशरे, जयंत साहू ,धरसीवां ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच नीतू बघेल, रंजीत गायकवाड़, भागवत लहरी,शारदा ध्रुव, चूढ़ामणी साहू, कन्हैया यादव ,राजू यादव चोवाराम साहू, लक्ष्मी साहू,रवि लहरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button