पढ़ई तुंहर दुआर: आनलाइन क्लास को अंतिम छोर तक पहुंचाने मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारियों की हुई मैराथन बैठक

रायपुर, 02 जुलाई। पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम को अंतिम छोर तक पहुंचाने आनलाइन क्लास के अलावा वैकल्पिक तरीको को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से जिला मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारियों का ढाई घंटे राज्य स्तर से online बैठक व सह उन्मुखीकरण किया गया। यह आयोजन स्टेट मीडिया सेंटर एससीईआरटी के सभा कक्ष से संयुक्त संचालक डाॅ. योगेश शिवहरे, राज्य मीडिया सेंटर के नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार पाण्डेय समग्र शिक्षा के डाॅ एम. सुधीश व शिक्षा सलाहकार सत्यराज अय्यर की उपस्थिति में किया गया। उल्लेखनीय है कि बालक पालक व शिक्षकों के संबंध को मजबूत बनाने के उददेश्य से राज्य मीडिया सेंटर द्वारा गुरू तुझे सलाम कार्यक्रमकी सफलता के पश्चात अब पढ़ई तुहर दुआर कार्यक्रम में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले शिक्षक और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रणनीति बनाए जाने पर भी विचार विमर्श हुआ।
एससीईआरटी के संयुक्त संचालक डाॅ. योगेश शिवहरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का यह सफलतम कार्यक्रम है इस कोरोना काल में आॅनलाइन शिक्षा विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होने कहा कि प्रत्येक जिले विकासखण्ड संकुल स्तर तक के समाचार कवरेज में आये कई लोग लीडरशीप लेकर बहुत अच्छा कार्य कर रहे है उन्होने कहा कि राज्य में जो हो रहा है उससे भी आप अवगत हो एवं आपके जिले में क्या चल रहा है इस लाकडाउन में फिजिकल मीटिंग संभव नही है इसलिए समाचार कवरेज से आपके जिले के समाचार कवरेज के माध्यम से हमे भी अवगत कराएं।
असिसटेंट डायरेक्टर एवं स्टेट मीडिया सेंटर के प्रभारी प्रशांत कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस कार्यक्रम को लगभग तीन महीने हो गए है आंकलन के लिए यह सही समय है उन्होंने जिलो के मीडिया प्रभारी से कुछ सुझाव साझा करते हुए कहा कि प्रत्येक जिले से सफलता की कहानी होनी चाहिए। सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया तथा अन्य माध्यमों द्वारा इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कर इसकी सूचना राज्य मीडिया प्रकोष्ठ को नियमित रूप से होनी चाहिए। समस्त प्रतिष्ठित दैनिक, ऐसे पालक बालक शिक्षक को प्रोत्साहित करें जो इस कार्यक्रम में अमूल्य योगदान प्रदान कर रहे है। उन्होंने बताया कि सीजी स्कूल डॉट इन अर्थात पढ़ाई तो हर द्वार कार्यक्रम के पोर्टल पर हमारे नायक स्तंभ प्रारंभ किया गया है जिसमें प्रत्येक दिन 1 जिले के एक शिक्षक व विद्यार्थी की सफलता की कहानी डाली जा रही है इसका भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जावे
सहायक संचालक समग्र शिक्षा डाॅ. एम. सुधीश ने कहा कि राज्य से संकुल स्तर तक के समाचार आ रहे है। जिससे हमारे पास काफी सामग्री संकलित हो जाएगी और हम अंतर्राष्ट्रीय एवं कामन वेल्थ अवार्ड के लिए नामांकन कर सकते है।
शिक्षा सलाहकार सत्यराज अय्यर ने पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के लिए सोशल मीडिया में व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए अपने सुझाव दिए साथ ही आने वाले समय में इस कार्यक्रम के न्युज डेस्क कार्यक्रम की शुरूआत करने के लिए भी कहा।
इस कार्यक्रम में, महेश वर्मा डमरूधर दीप, शालिनी शर्मा, कृष्णा गौर, कविता लिखार, विभा मिश्रा तथा जिले व ब्लॉक स्तर के लगभग 200 अधिकारियों ने 2 घंटे आनलाइन मीटिंग में सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई।