मंडल रेल प्रबंधक ने दिलाई अधिकारियों-कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ
![](https://jantakiaawaz.in/wp-content/uploads/2019/08/IMG_20190820_200752.jpg)
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल द्वारा समूचे राष्ट्र के साथ मंडल कार्यालय के प्रांगण में आयोजित एक सादे समारोह में सुबह 11 बजे सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म व भाषाई भेदभाव से उपर उठ कर राष्ट्र के लिये कार्य करने की शपथ दिलाई । उन्होंने कहा कि सदभावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओ और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द का संवर्धन करना है। ’’सदभावना दिवस’’ मनाने के पीछे मुख्य विचार हिंसा को समाप्त करना तथा लोगों में सद्भावना का संवर्धन करना है ।
इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक, (इन्फ्रास्ट्रक्चर) शिव शंकर लकड़ा अपर मंडल रेल प्रबंधक, (परिचालन) अमिताव चौधरी सहित रायपुर मंडल के सभी अधिकारी एवं मंडल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी उपस्थित हुए एवं शपथ ग्रहण किया।