महापौर एजाज ढेबर-सभापति प्रमोद दुबे ने दी छठ महापर्व की अग्रिम शुभकामनायें…कहा- कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का पालन के साथ मनाए पर्व
रायपुर, 9 अक्टूबर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे ने सभी को अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपील करते हुए कहा, पर्व का आनंद हर कोई कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए करें।
समस्त श्रद्धालु नागरिकों को भगवान श्री सूर्यनारायण की विशेष पूजा आराधना से सम्बंधित पवित्र छठ महापर्व की अग्रिम हार्दिक सुभकामनायें देते हुए सकारात्मक ऊर्जा शक्ति के प्रतीक माने जाने वाले भगवान श्री सूर्यनारायण से समस्त श्रद्धालु नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य,शान्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की है।
महापौर श्री ढेबर, सभापति श्री दुबे ने कहा कि आदि काल से न सिर्फ पूरे देश में बल्कि पूरे विश्व में भगवान श्री सूर्यनारायण प्रकाश एवं सकारात्मक ऊर्जा के जीवंत प्रतीक माने जाते हैँ एवं उनकी विशेष पूजा आराधना के महापर्व सूर्य छठ को हर वर्ष देश भर में लाखों श्रद्धालुजन मनाते आ रहे हैँ. यह पवित्र सांस्कृतिक छठ महापर्व सभी श्रद्धालुजनों को अपने दैनिक जीवन में सकारात्मक स्वास्थ्यवर्धक ऊर्जा शक्ति विकसित करने का एक श्रेष्ठ सुअवसर भी प्रदान करता है।
महापौर श्री ढेबर, सभापति श्री दुबे ने सभी श्रद्धालु नागरिकों से छठ महापर्व के विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर जिला प्रशासन, राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का शत- प्रतिशत रूप से पूर्ण व्यवहारिक पालन करते हुए पवित्र महापर्व को मनाने का आव्हान किया है. महापौर श्री ढेबर, सभापति श्री दुबे ने भगवान श्री सूर्यनारायण से राजधानी शहर रायपुर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य को कोरोना महामारी से शीघ्र पूर्ण मुक्ति दिलवाने हेतु प्रार्थना की है।