यात्रीगण कृपया ध्यान दें- कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा…देखें
मध्य रेलवे मुंबई रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले कल्याण–कसारा सेक्शन के बीच शहद रेल्वे स्टेशन में फूट ओवर ब्रिज पर गर्डर लौंचिंग का कार्य के फलस्वरूप ।
रायपुर, 9 मार्च। मध्य रेलवे मुंबई रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले कल्याण–कसारा सेक्शन के बीच शहद रेल्वे स्टेशन में फूट ओवर ब्रिज पर गर्डर लौंचिंग का कार्य दिनांक 14 मार्च, 2021 (रविवार ) को किया जायेगा । इसके फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार हैः-
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी :-
1. दिनांक 12 मार्च, 2021 को हावड़ा से चलने वाली 02810 हावड़ा-मुंबई स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग जलगाँव, वसईरोड होकर चलेगी ।
देरी से छूटने वाली गाड़ी :-
2. दिनांक 13 मार्च, 2021 को गोदिया से चलने वाली 02106 गोंदिया– मुंबई एक्सप्रेस स्पेशल 03 घंटे देरी से छूटेगी ।
नियंत्रित होने वाली गाड़ी :-
3. दिनांक 14 मार्च, 2021 को कुर्ला से चलने वाली 02519 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को कल्याण–कसारा सेक्शन के बीच नियंत्रित होकर चलाई जायेगी।
आम यात्रियो की सुविधा के लिये किये जा रहे ऐसे विकास कार्यो के लिए रेल प्रशासन रेल यात्रियों एवं आम जनता से सहयोग की आशा करता है।