युवा उत्सव में दिखेगा छत्तीसगढ़ की संस्कृति से संबंधित विधाएं
रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनके प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से युवा उत्सव वर्ष 2019-20 का आयोजन किया जा रहा है। युवा उत्सव में 18 विधाओं पर सांस्कृतिक प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। 18 विधाओं के अतिरिक्त इस वर्ष पारम्परिक सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरियां लोक नृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़-चाल, रॉक बैण्ड (राज्य स्तर पर) के अलावा छत्तीसगढ़ी संस्कृति को उजागर करने के लिए पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी व्यंजन पर आधारित फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी लोक कला एवं संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, पारम्परिक एवं आदिवासी शैली से संबंधित विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता को शामिल किया गया है।
युवा उत्सव में भाग लेने वालों में 15 से 40 वर्ष और 40 से ऊपर आयु वर्ग दो वर्ग रखे गए हैं। युवा उत्सव का आयोजन ओपन कैटेगरी की प्रतियोगिता पर आधारित होगा, जिसमें अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। युवा उत्सव का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक जिला स्तर पर 15 नवम्बर से 10 दिसम्बर और राज्य स्तर पर 12 से 14 जनवरी 2020 को किया जाएगा।