छत्तीसगढ
राष्ट्रीय अध्यक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर यूथ कांग्रेस ने भाजपा नेता पर FIR की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

रायपुर। यूथ कांग्रेस ने आजाद चौक थाना में भाजपा नेता धर्मेंद्र तिवारी के खिलाफ FIR मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। दरअसल, भाजपा नेता ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी एवं उनके परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस बात से नाराज़ युवा कांग्रेस ने साइबर सेल के एवं आजाद चौक थाना में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस एवं शहीद भगत सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष, गुलाम शाहिद रजा एवं यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव नवाज, खान महासचिव योगेश तिवारी, सानू राजा जिला महासचिव मनहर वर्मा, अजय दास, फैज आलम बंटी ठाकुर, विशाल भाई, अभिषेक कसार, पंकज सिंह, दीपक साहू, हितेश गायकवाड, मिथुन कुमार सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।