रेलवे ने सजगता-संरक्षा के लिए 11 कर्मचारियों को किया सम्मान
रायपुर। रेल प्रबंधके कौशल किशोर ने सजगता व संरक्षा के क्षेत्र में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आज 11 कर्मचारियों को सम्मानित किया। उपरोक्त कर्मचारियों के द्वारा कार्य निष्पादन के दौरान बहुत सजगता व सतर्कता से कार्य करने के साथ संरक्षा से संबंधित अच्छी जानकारी एवं संरक्षा के प्रति सजग पाये जाने के फलस्वरुप रजत पदक नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कौशल किशोर ने इनकी सजगता, सतर्कता एवं बेहतर संरक्षा भरे कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा व सराहना करते हुए ड्यूटी के दौरान संरक्षात्मक दृष्टिकोण को बनाये रखने के लिए बधाई दी। यह पुरस्कार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संरक्षा मीटिंग के दौरान उपस्थित शाखा अधिकारी की मौजुदगी में मंडल रेल प्रबंधक/रायपुर के हाथों प्रदान किया गया।
इनका हुआ सम्मान
संजीत कुमार/ संरक्षा सलाहकार इंजीनियरिंग, लोकेश कुमार ठाकुर/ सिगनल मेंटेनर मांढर, अनिल कुमार/ सिगनल मेंटेनर मांढर, मनोज कुमार/ सिगनल मेंटेनर मांढर, जी राम कृष्णा /सहायक लोको पायलट/ डीजल भिलाई , रवि शुक्ला /लोको पायलट गुड्स/ बिलासपुर, अभिनंदन कुमार/ सहायक लोको पायलट/ बिलासपुर, डी रतन कुमार /सहायक लोको पायलट/ बीएमवाई, धर्मेश रामटेके /सहायक लोको पायलट/ बीएमवाई, शैलेश कुमार-2 /वरिष्ठ सहायक चालक/ भिलाई एवं गौरी शंकर /ट्रैक मेंटेनर/ भाटापार शामिल हैं।