छत्तीसगढ

लॉकडाउन के दौरान पुलिस का संवेदनशील चेहरा…पढ़ें पूरी खबर

रायपुर। राजधानी में एक बार फिर पुलिस का मार्मिक चेहरा सामने आया है। दरअसल, रायपुर के केंद्रीय जेल रायपुर में सजायाफ्ता कैदी की मौत हो जाने पर गंज थाने में पदस्थ आरक्षक ने ही उसका अंतिम संस्कार किया।

बताया जा रहा है कि रायपुर केंद्रीय जेल में हत्या के आरोप में सजा काट रहे 31 वर्षीय कैदी सहेत्तर राम की शहर के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद जेल प्रशासन ने कैदी के गृह ग्राम बतौली सरगुजा में उसकी मौत की सूचना दी, तो गरीब और बुजुर्ग माता-पिता लॉकडाउन व आर्थिक तंगी के कारण रायपुर आने में लिखित में असमर्थता जताई। जिसके बाद गंज थाने में पदस्थ आरक्षक मनमोहन तांदुलाने ने जेल प्रहरियों के साथ मिलकर अपने मूल कर्तव्यों के साथ साथ मानवीय कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में मृतक का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया। ‘जनता की आवाज़’ सहित देश-दुनिया ऐसे कोरोना वारियर्स को सलाम करता है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button