रायपुर। वन मंत्री मोहम्मद अकबर 10 अक्टूबर को कबीरधाम जिले का दौरे करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे पूर्वान्ह 11 बजे रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा बिरगांव, पठारीडीह, लिमाही चौक से बेमेतरा होते हुए दोपहर 1 बजे कवर्धा पहुंचेंगे। वे कवर्धा में स्वामी करपात्री स्कूल में राज्य स्तरीय खेलकूद स्पर्धा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक कवर्धा के कलेक्ट्रेट सभागार में डी.एम.एफ. की शासी परिषद की बैठक तथा जीवनदीप समिति की साधारण सभा की बैठक में भी शामिल होंगे। वे यहां वीर सावरकर भवन में आयोजित राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात शाम 5.30 बजे कवर्धा से बेमेतरा से पठारीडीह बिरगांव होते हुए 7.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे।

About The Author

You missed