संसदीय सचिव विकास लॉकडाउन का पालन कराने आम जनता से स्वयं लाउडस्पीकर में करेंगे अपील… घर पर रहे सुरक्षित रहे…

रायपुर, 19 सितंबर। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय 21 सितम्बर रात 9 बजे से लेकर 28 सितम्बर तक लागू होने वाले सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन करने कल सुबह से सोमवार तक पूरे क्षेत्र में वाहन पर सवार होकर आम जनता से लाउडस्पीकर में खुद अपील करेंगे।
*विकास उपाध्याय ने बढ़ते संक्रमण की गति कम करने जनता का साथ जरूरी बताते हुए उन्हीं के समक्ष अपील में जायेंगे।
रोड मैप इस प्रकार होगा
सुबह 9 बजे राजकुमार कालेज विवेकानंद आश्रम आमापारा चौक अग्रसेन चौक तेलघानी नाका राठौर चौक रामसागर पारा तात्या पारा चौक शारदा चौक जैस्तम्भ चौक मालवीय रोड कोतवाली चौक सदर बाजार सत्ती बाजार कंकाली पारा पुरानी बस्ती टिल्लू चौक लाखेनगर अश्वनी नगर सुंदर नगर रायपुरा सरोना से टाटिबंध चौक महोबा बाजार से हीरापुर कोटा होते हुए भारत माता चौक पहाड़ी चौक गुढ़यारी पड़ाव शिवानंद नगर श्री नगर खमतरई चौक से फ़ाफ़ाडीह चौक से स्टेशन चौक से तेलघानी होते हुए रामनगर समता- चौबे कालोनी से रामकुंड से अनुपम गार्डंन डग्निया चौक गोल चौक से इंजन्यरिग् कालेज मे समापन.।