सरोज पांडे ने लिखा भूपेश बघेल को पत्र, अब दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को भी वापस लाया जाना चाहिए

रायपुर। राजस्थान के कोटा से प्रदेश के विद्यार्थियों को वापस लाने के बाद अब सरकार से अन्य प्रदेशों में फंसे मजदूरों को वापस लाने की मांग की जा रही है। सांसद सरोज पाण्डेय ने अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस लाने की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कर की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि देश के विभिन्न राज्यों में रोजी मजदूरी को गए छत्तीसगढ़ के मजदूर फंसे हुए हैं, उनको भी वापस छत्तीसगढ़ लाने का कार्य सरकार पहली प्राथमिकता में करे। कोटा, राजस्थान से राज्य के छात्रों को लाने का कार्य सराहनीय है लेकिन उतनी ही संवेदनशीलता छत्तीसगढ़ सरकार उन मजदूरों के प्रति भी दिखाए जो लॉकडाउन की वजह से दुसरे राज्यों में फंस गए हैं। लॉकडाउन को एक माह पूर्ण हो चूका है और इन मजदूरों के पास जितनी भी जमा पूँजी थी खत्म होने की कगार पर है। ज्ञात रहे कि छत्तीसगढ़ से विभिन्न जिलों जैसे कि बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली आदि से बड़ी मात्रा में लोग साल के इस समय दुसरे राज्यों में मजदूरी या अन्य कार्य के लिए जाते हैं। इस वक़्त अनुमानित सवा लाख से ज्यादा मजदूर देश में अन्य राज्य और शहरों जैसे की लखनऊ, हैदराबाद, सिकंदराबाद, पुणे, वलसाड, भरुच, अहमदाबाद सूरत, नागपुर और कश्मीर सहित देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं। कुछ ही दिनों में नयी फसल का भी समय छत्तीसगढ़ में आ जाएगी और उस वक़्त हमारे इन मजदूर भाइयों का अपने खेतो खलिहानों में रहना भी अत्यंत आवश्यक है। सरोज पाण्डेय ने आगे लिखा कि देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हमारे प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करें।