छत्तीसगढ

सहज सरल Cm का एक और मानवीय रूप, झुककर दिया दिव्यांग को सेल्फी

रायपुर। प्रदेश का मुखिया व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता, सहज व सरल स्वभाव कई बार देखने-सुनने को मिला। कभी वे आम लोगों के साथ फ्लाइट में सफर करते नजर आए तो कभी वे चौक-चौराहों पर बैठकर चाय की चुस्कियां लेने में भी गुरेज नहीं किया। उनकी यही सहजता का एक और रूप तब देखने को मिला जब उनके निवास पर मिलने आये दिव्यांग ने cm के साथ सेल्फी लेने की इच्छा जाहिर किया।

दरअसल, cm हाउस में साप्ताहिक आयोजन जन चौपाल भेंट- मुलाक़ात के दौरान रायगढ़ से पहुँचे दिव्यांग मिथलेश यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सेल्फी लेने की इच्छा व्यक्त की, तो मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकाराते हुए दिव्यांग के पास पहुंचे और झुक गया, समय न गंवाते हुए दिव्यांग ने भी तुंरत अपने मोबाइल में क्लिक कर लिया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button