सीएम सहित कई दिग्गजों के साथ देवती कर्मा ने दाखिल किया नामांकन

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने अपना नामांकन भरा। इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम और मंत्री कवासी लखमा मौजूद थे।
कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों के मंथन के बाद विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बाद भी उप चुनाव में देवती कर्मा को ही अपना प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है। वहीं भाजपा ने विधायक भीमा मंडावी की मौत के बाद उनकी पत्नी ओजस्वी मंडावी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस तरह से कांग्रेस के दिग्गज नेता महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा और भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के नामांकन दाखिल करने के बाद दंतेवाड़ा के मेनका डोबरा ग्राउंड में आमसभा का आयोजन किया गया है।