छत्तीसगढ
स्थायी पूंजी निवेश अनुदान के 23 प्रकरण स्वीकृत, जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

रायपुर, 27 जनवरी। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने आज औद्योगिक नीति के तहत स्थायी पूंजी निवेश अनुदान और प्रवेश कर से छूट के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। समिति के समक्ष जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा स्थायी पंूजी निवेश अनुदान के लिए 29 प्रकरण रखें गए थे। इनमें से 23 प्रकरण को स्वीकृति प्रदान की गई, 2 प्रकरण लंबित तथा 4 प्रकरण अस्वीकृत किए गये। कलेक्टर ने कहा कि पर्यावरण की स्वीकृति तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गए करों के नियमित भुगतान होने के बाद ही यह अनुदान स्वीकृति किया जाए। इसी तरह बैठक में पूंजी कर निवेश में प्रस्तुत 2 प्रकरणों में से 1 प्रकरण स्वीकृत तथा 1 प्रकरण लंबित रखे गये।