स्व.कुलदीप निगम की पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव ने दिया श्रदांजलि

रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी स्व. कुलदीप निगम की 17वी पुण्य तिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव नर्रा स्थित शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा विकासखंड बागबाहरा जिला महासमुंद एवं कुलदीप निगम स्मृति वृध्दाश्रम माना कैम्प रायपुर परिसर में स्थापित स्व. निगम की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर स्व. निगम के जीवन मे किये गए समाज सेवा के कार्य जिनमे प्रमुख रूप से वृद्धाश्रम का संचालन, प्रदेश के बच्चों को वीरता पुरस्कार प्रदान करवाने, मूक बधिर बच्चों की शिक्षा, विधवा विवाह केंद्र की स्थापना, स्वरोजगार सेवा केंद्र के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के लिये प्रेरित करना आदि अनेक कार्यो को याद किया गया और बच्चो को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज मे कमजोर वर्ग की सेवा करने का संकल्प लेकर श्रदांजलि दी गई । इस अवसर पर वृध्दाश्रम के पदाधिकारियों, सदस्यों, कर्मचारियों के अतिरिक्त, विद्यालय के छात्र, छात्राए, शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।