हैदराबाद में आसमानी आफत के बाद तबाही का मंजर… मलबे में दफन हो गईं कार-बाइक्स


हैदराबाद में भारी बारिश से सड़कों पर समंदर जैसा मंजर था। अब बारिश थमने के बाद वहां के कुछ इलाकों में रेत और कीचड़ में गाड़ियां चारों तरफ से फंसी नजर आ रही हैं।

हैदराबाद में हुई मूसलाधार बारिश से अभी शहर संभला भी नहीं था कि शनिवार को एक बार फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। इस सप्ताह की शुरुआत में शहर के कई हिस्सों में बारिश-बाढ़ से मची तबाही के बीच शनिवार को फिर महानगर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें करीब 4 फीट रेत और कीचड़ में गाड़ियां फंसी नजर आ रही हैं।

यह वीडियो बांदलागुड़ा की शुभम कॉलोनी का है जहां बाढ़ के पानी के साथ आई रेत ने कई कारों और बाइक को अपने में समा लिया और अब उनका टॉप ही दिखाई दे रहा है।

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घरों के पास खड़ी कार करीब 4 फीट तक मलबे में दब गई हैं। यही हाल घर के बाहर खड़ी बाइक और स्कूटी का है। एक सेंट्रो कार का तो सिर्फ ऊपर का हिस्सा ही दिखाई दे रहा है और आसपास मलबा बिखरा पड़ा है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, हैदराबाद में बारिश-बाढ़ में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को मेडचल मल्काजगिरी जिले के सिंगापुर टाउनशिप में 157.3 मिमी और शहर के उप्पल के पास बांदलागुड़ा में 153 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। शहर के कई अन्य इलाकों में भी भारी बारिश दर्ज हुई है।