उड़ीसा समाज के कार्यक्रम में हिस्सा शिरकत करेंगे केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रताप सारंगी

शहीद स्मारक भवन में 19 अक्टूबर को आयोजित होगा जुहार उड़ीसा कार्यक्रम
रायपुर। शहीद स्मारक भवन में 19 अक्टूबर को सार्थक फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित जुहार उड़ीसा कार्यक्रम में शिरकत करने केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रताप सारंगी राजधानी रायपुर आ रहे हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा, सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, रायपुर महापौर प्रमोद दुबे भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक प्रभाकर पटनायक ने बताया कि सायं 5 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उड़ीया समाज का संगठित कर उन्हें मंच प्रदान करना हैं। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। समाज सेवा से जुड़े श्री पटनायक लगभग 250 बच्चों को गोद लिया है और उन्हें मुफ्त शिक्षा प्रदान कराते हैं। पूरी में आए फनी तूफान में भी उन्होंने बढ़-चढ़ कर लोगों की मदद की। उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में मयूरी सांस्कृतिक अनुष्ठान, संबलपुरी नृत्य सहित बिबू किशोर एंड ग्रुप भुवनेश्वर द्वारा संगीत कला की प्रस्तुति विशेष होगी। कार्यक्रम के संरक्षक पुरंदर मिश्रा, किशेार महानंद, गोपाल सोना व गणमान्य सदस्य भी अपनी सहभािगता देेंगे।