खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में दो दिन किया अनवरत प्रचार, सभी वार्डों के मतदाताओं से मिलकर कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने अपील की

खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में दो दिन किया अनवरत प्रचार, सभी वार्डों के मतदाताओं से मिलकर कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने अपील की

सीतापुर। विगत कुछ दिनों से सीतापुर में चल रही चुनावी सभाएँ थम गईं, अब डोर टू डोर प्रचार अभियान आरंभ हो गया है। सीतापुर विधानसभा से लगातार चार बार विधायक निर्वाचित खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने भी दो दिन तक अनवरत प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने सीतापुर नगर पंचायत के सभी वार्डों का दौरा किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों समेत कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनाव अभियान की समीक्षा की और सुझाव दिये। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने हर वार्ड के निवासियों से नुक्कड़ सभा के माध्यम से मुलाकात की और कांग्रेस सरकार द्वारा एक वर्ष में किये गये कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने लोगों को बताया कि छत्तीसगढ़ के हर परिवार को खाद्यान्न सहायता योजना का लाभ देने के लिये एपीएल राशन कार्ड बनाए गये। लोगों ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति व पारंपरिक पर्व को बढ़ावा देने के लिये की गई विशेष पहल हेतु संस्कृति मंत्री व कांग्रेस सरकार की सराहना की। उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत अपने विधानसभा क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय हैं। अपने क्षेत्र के विधायक को मंत्री पद पर देखकर उन्हें बहुत खुशी है, मंत्री श्री भगत ने लोगों को बताया कि क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। भाजपा के 15 वर्ष के कार्यकाल में यह क्षेत्र सड़कों के मामले में उपेक्षित रहा, अब स्थिति बदलने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *