छत्तीसगढ

विजयनगरम-आदर्श नगर दिल्ली-विजयनगरम के मध्य पार्सल एक्सप्रेस के ट्रेन तीन फेरों के लिए और चलेगी

0 कल्याण-चंगसारी के मध्य कोविड-19 पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा

रायपुर। आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा उपकरण अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा विजयनगरम- नई दिल्ली -आदर्श नगर दिल्ली- विजयनगरम के मध्य चल रही पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन तीन फेरों के लिए और चलाई जा रही हैं।

गाड़ी संख्या 00851 विजयनगरम- आदर्श नगर दिल्ली पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 23, 25 एवं 27 अप्रैल को विजयनगरम से 7:30 बजे रवाना होकर रायपुर 16:45 बजे, उसलापुर 19:15 बजे होते हुए अगले दिन 14:20 बजे नई दिल्ली एवं 15:00 बजे आदर्श नगर दिल्ली पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 00852 आदर्श नगर दिल्ली- विजयनगरम पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन आदर्श नगर दिल्ली से दिनांक 25, 27 एवं 29 अप्रैल को 23:30 बजे रवाना होकर उसलापुर 21:00 बजे रायपुर 23:15 बजे होते हुए अगले दिन विजयनगरम 8:30 बजे पहुंचेगी।

यह गाड़ी टिटलागढ़, लखोली, रायपुर, उसलापुर, न्यू कटनी कटनी मुड़वारा, झांसी, ग्वालियर आगरा कैंट, नई दिल्ली होते हुए गंतव्य तक पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 00117 कल्याण से चांगसारी के मध्य दिनांक 24 अप्रैल को कल्याण से 20:30 बजे रवाना होकर दिनांक 25 अप्रैल को 15:30 बजे दुर्ग,19:00 बजे बिलासपुर होते हुए 27 अप्रैल को चंगसारी स्टेशन पहुंचेगी ।
गाड़ी संख्या 00118 चंगसारी से दिनांक 27 अप्रैल को 23:30 बजे रवाना होकर 29 अप्रैल को 8:30 बजे बिलासपुर 11:00 बजे दुर्ग होते हुए 30 अप्रैल को 7:30 बजे कल्याण पहुंचेगी
यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, भुसावल, बडनेरा, नागपुर, दुर्ग, बिलासपुर, झारसुगुडा, टाटानगर, मालदा टाउन होते हुए गंतव्य तक पहुंचेगी।

रेल प्रशासन पार्सल ट्रेनों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में आवश्यक वस्तुओं को भेजने वाले संबंधित प्रमुख व्यापारियों से अनुरोध करता है कि इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button