गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया ऐलान: ट्रैफिक पुलिस काटेगा चालान पर राशि जमा होगी एसपी कार्यालय
0 डीएसपी रैंक के अफसर की मौजूदगी में ही होगी जांच
रायपुर। प्रदेश भर से टै्रफिक पुलिस वालों की अवैध वसूली हरेक व्यक्ति परेशान है। कई बार उनकी शिकायतें अक्सर देखने-सुनने में मिलती रहती है।् वाहन चैकिंग के नाम पर लोगों को परेशान भी किया जाता है, उनसे वसूली की जाती है, लेकिन अब अवैध वसूली पर राज्य सरकार लगाम कसने की तैयारी कर रहे हैं। राजीव भवन में बैठक के दौरान इस मुद्दे पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अवैध वसूली की शिकायत रोकने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए डीएसपी रैंक के अफसर की मौजूदगी में ही जांच हो सकेगी। यह जुर्माना तब ही वसूला जा सकता है। जब नियमों का उल्लंघन हो, साथ ही चालान की राशि को विशेष कक्ष में जमा कराना होगा।
अवैध वसूली पर रोक लगाने के लिए प्रदेश के सभी एसपी कार्यालयों में चालान पटाने के लिए विशेष कक्ष बनाया जाएगा। ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने पर सिर्फ चालान काटा जाएगा। कोई भी पुलिसकर्मी नगद राशि नहीं ले सकेगा। उसे पैसा पटाने के लिए एसपी दफ्तर में जाकर विशेष कक्ष में राशि जमा करानी होगी। साथ ही डीएसपी रैंक के अफसर की मौजूदगी में जांच किए जाने पर चालान राशि देना होगा। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के इस घोषणा से अवैध वसूली पर रोक लगेगी। जिस तरह से चैकिंग के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठे जाते हैं उस पर रोक लगाने के लिए ये निर्णय कारगर साबित हो सकता है।