छत्तीसगढ

नियमित खेल स्पर्धा में जितने पर मिलेगा अजीबोगरीब ईनाम के रूप में बकरी, मुर्गी व अंडा, पूरी खबर पढ़ने लिंक को क्लिक करके देखें

गरियाबंद। कोई जब किसी स्पर्धा में पार्टिसिपेट करता है तो उसे गोल्ड, रुपये, शाल या श्रीफल देकर उन्हें सम्मान किया जाता है, लेकिन आपने कभी सुना या देखा कि स्पर्धा जीतने पर उन्हें बकरी, मुर्गा या अंडा देकर सम्मान किया गया। यकीनन नहीं देखा होगा, तो अब ये अजीबोगरीब नज़ारा गरियाबंद ब्लाक मुख्यालय छुरा से दो किलो मीटर दूर ग्राम दादरगांव पुराना में देखने को मिलेगा।

दरअसल यहां कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और इसी कार्यक्रम में ये खास सम्मान प्रतिभागियों को जीतने पर मिलने वाला होगा। इतना ही नहीं बल्कि इसमें मुख्य अतिथि और कोई नहीं विधायक अमितेश शुक्ला होंगे। तो है न मजेदार स्पर्धा।

आपको बता दे कि, केशव चंद्रकर के द्वारा की अपने दादा परसोत्तम चन्द्राकर की याद में 15 सितम्बर को ग्राम दादर गांव पुराना में कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार एक नग बकरा केशव चन्द्राकर के द्वारा, द्वितीय पुरस्कार 20 किलो मुर्गा पत्रकार अनिल सोलान्की के द्वारा, तृतीय पुरस्कार हरीशचंद्र ध्रुव द्वारा 15 किलो मछली, चतुर्थ पुरस्कार मुकेश चन्द्राकर के द्वारा 200 नग अण्डा दिया जायेगा।
इस लिहाज से अब ये प्रतियोगिता काफी रोमांचक हो गया लिहाजा ये अजीबोगरीब कार्यक्रम का पमम्प्लेट सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button