पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, तमाशबीनों ने बड़ाई अग्निशमन दल की मुश्किलें
जगदलपुर। जगदलपुर के व्यस्ततम गोल बाजार स्थित एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई है। पटाखे गोदाम में लगी आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया है। ठाकुर रोड के पटवा गोदाम में लगी इस आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। हालांकि अग्निशमन दल को यहां मौजूद तमाशबीनों की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बस्तर दीपक कुमार झा स्वयं मौके पर पहुंचे हुए हैं। पटाखा गोदाम में लगी आग की खबर फैलते ही पूरे गोल बाजार क्षेत्र में बड़ी संख्या में तमाशबीन एकत्रित हो गए हैं, जिन्हें काबू में करने पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।अब तक यह जानकारी नहीं लग पाई है कि गोदाम में कोई व्यक्ति भी मौजूद है या नहीं ? पटाखों के स्टॉक में लगातार हो रहे विस्फोटों की वजह से अग्निशमन दल का करीब जा पाना भी काफी कठिन लग रहा है। वहीं आसपास दो अन्य पटाखा गोदामों के होने की वजह से आग फैलने की आशंका के बीच क्षेत्र में भारी दहशत व्याप्त है।