पूर्व CM केंद्री गांव जाकर मिलेगा मृतकों के परिजनों से…सपरिवार आर्थिक तंगी से मौत को लगाया गले
रायपुर, 19 नवंबर। राजधानी रायपुर के केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों का शव मिला था। इस खबर से राजधानी हिल गया था। अब परिवार का आत्महत्या मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आत्महत्या मामला अब राजनीतिक गलियारे तक जा पहुंचा है। इसी के तहत आज को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह केन्द्री गांव जाएंगे। जहां वे एक साथ पांच लोगों की मौत मामले में मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
जानकारी के मुताबिक अभनपुर के केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों का शव मिला था। अभनपुर केंद्री गांव में एक साथ पांच लोगों की आत्महत्या इलाके को दहलाकर रखा दिया था। पांच व्यक्तियों के शव मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच के आदेश दिए थे। अब अभनपुर पुलिस ने आत्महत्या के मामले को सुलाझा लिया है।
आर्थिक तंगी के कारण मौत के मुंह में समाया परिवार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवार के पांचों लोगों ने आर्थिक तंगी के कारण मौत को गले लगाना उचित समझा। जानकारी के मुताबिक कमलेश साहू, मां और पत्नी की बीमारी से परेशान रहता था। जिससे वह थक हारकर खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या मामले में जांच तेज कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक-एक कड़ी जोड़कर जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आत्महत्या की गुत्थी सुलझी है। पुलिस के मुताबिक आर्थिक तंगी के कारण परिवार मौत के मुंह में समा गया था।