छत्तीसगढ
पैरा आर्म रैसलिंग चैम्पियनशिप: श्रीमंत स्विट्जरलैंड रवाना
रायपुर। जिन्दल स्टील में कार्यरत श्रीमंत झा रवाना हुए स्विस पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए । स्विस पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप स्विट्जरलैंड में 26 सितंबर से 2 अक्टूबर 2019 के बीच खेली जानी है । आज श्रीमंत स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हो गए हैं। निकलते समय में श्रीमंत ने अपना उत्साह इन शब्दों में प्रदर्शित किया कि उन्हें इस स्विट्जरलैंड की प्रतियोगिता से अपने कैरियर के लिए एक नई उत्तेजना प्राप्त होगी, आगे उन्होंने कहा की इस संदर्भ में मेरे सभी मित्रों की शुभकामनाएं, मोरल सपोर्ट के साथ ही यह संभव होता है। मुख्यतः जिंदल स्टील पावर लिमिटेड जहां में कार्य करता हूं, वहां से आर्थिक निश्चितता के चलते मैं यह कार्य सुचारू रुप से कर पा रहा हूं।
श्रीमंत इसके पूर्व में भी छत्तीसगढ़ एवं अपने देश भारत के लिए पदक जीत चुके हैं जिसमें कुछ गोल्ड एवं कुछ सिल्वर स्तर के भी पदक हैं। यात्रा प्रारंभ करने के पूर्व लगभग 7 दिनों से उन्होंने अपनी फिटनेस और अपनी पूरी तैयारी इस प्रतियोगिता के लिए लगाई है और विशेषत: इसमें उन्होंने अपना ध्यान जीत के लिए केंद्रित रखा है।