रायपुर। मिलिये मंत्री से कार्यक्रम में मंगलवार 19 नवंबर को स्कूल शिक्षा, आदिम जाति कल्याण एवं सहकारिता विभाग मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह दोपहर 12.30 बजे से राजीव भवन में बैठेंगे। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि इस दौरान मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनसामान्य से मुलाकात कर अपने विभाग से संबंधित समस्याओं, शिकायत एवं सुझाव पर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। मुलाकात कार्यक्रम का समन्वय महामंत्री महेन्द्र छाबड़ा करेंगे।
