छत्तीसगढ
मंत्री भगत ने अहिवारा स्थित धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण

रायपुर, 20 दिसंबर। मंत्री अमरजीत भगत आज दुर्ग जिले अहिवारा स्थित धान खरीदी केंद्र पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धान बेचने आए किसानों से बात की और व्यवस्था का जायजा लिया।
उपार्जित धान का उठाव धीमा होने की वजह से केंद्र जाम की स्थिति में था। मंत्री अमरजीत भगत ने तत्काल मार्कफेड के प्रबंध निदेशक से बात कर तुरंत उठाव का निर्देश दिया।
वे कल भी धमधा सहित दुर्ग जिले के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों में औचक निरीक्षण के लिये गए थे।