छत्तीसगढ
मुक्ति पाने आए थे नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र लेकिन कर बैठा अपराध, अब पुलिस कर रही है तलाश
रायपुर। नशा से मुक्ति दिलाने अभिभावकों ने नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र छोड़ा तो आरोपियों ने वहां से केयर टेकर को बंधक बनाकर लाखों रुपए लेकर रफूचक्कर हो गया। ये घटना टाटीबंध क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र का है, जहां, इलाज के लिए आए 4 मरीजों ने केयर टेकर को बंधक बनाकर उससे डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए है। आरोपियों ने केयर टेकर हरिओम शुक्ला को चाकू दिखाकर पहले तो चाबी छीनी फिर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। आरोपियों की पहचान श्रवण, देवेन्दर, तरुण प्रजापति और अभिषेक रूंगटा के रूप में की गई है वे नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में इलाज करा रहे थे पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है पुलिस ने आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।