छत्तीसगढ
मोहन मरकाम के सामने सैकड़ों लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
रायपुर। आज दंतेवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के समक्ष करीब 1500 लोगों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया।
मोहन मरकाम ने कहा कि सरपंच जमावड़ा जया कश्यप, सरपंच पढ़ापुर सुखाराम कुंजाम, सरपंच नेरली समयो आयति अर्जन, सरपंच धुरली सुंदरी तेलाम, सरपंच भांसी मीरा भास्कर,
उपसरपंच कुलुनार पीलाराम कश्यप सहित 15 सौ लोगों ने पार्टी की रीति नीति से प्रेरित होकर कांग्रेस में प्रवेश किया है। साथ ही उन्होंने cm भूपेश बघेल की कार्ययोजनाओं की भी सरहाना की। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा चुनाव तारीख की घोषणा के साथ ही बड़ी संख्या में अन्य पार्टियों के लोगों ने भी आज कांग्रेस प्रवेश कर गए, निश्चित रूप से आगामी उपचुनाव में कांग्रेस को सफलता दिलाएगा।