छत्तीसगढ
यात्रीगण कृपया ध्यान दें…अमृतसर से रवाना होने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन मेरठ सिटी और अमृतसर के बीच रद्द…देखे कहीं ये आपकी ट्रेन तो नहीं?

रायपुर, 22 अक्टूबर। किसान आन्दोलन के फलस्वरूप आज 22 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक कोरबा छूटने वाली 08237 कोरबा – अमृतसर त्रि – साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन मेरठ सिटी रेल्वे स्टेशन में ही समाप्त होकर यह गाड़ी मेरठ सिटी रेल्वे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी एवं 22 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर – बिलासपुर त्रि – साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर मेरठ सिटी रेल्वे स्टेशन से ही रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी मेरठ सिटी-अमृतसर- मेरठ सिटी के बीच रद्द रहेगी ।
किसान आन्दोलन के फलस्वरूप कल दिनाँक 23 अक्टूबर को जम्मूतवी से छूटने वाली 08216 जम्मूतवी – दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी स्टेशन के स्थान पर नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन से ही दुर्ग के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी जम्मूतवी-नई दिल्ली के मध्य रद्द रहेगी।