राहुल गांधी पहुंचे माना एयरपोर्ट, गुलाब के गुलदस्ता से किया cm ने स्वागत, देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
रायपुर। अब से कुछ देर पहले राहुल गांधी माना के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर प्रदेश का मुखिया भूपेश बघेल ने उनकी अगवानी। आपको बता दे कि आज शाम राजधानी रायपुर स्थित साईंस कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की भव्य शुरुआत होने जा रहा है। एक और कल देर शाम को उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू रायपुर पहुंचे तो दूसरी और देश-विदेशों से कलाकारों का आवागमन भी हुआ।
27 से 29 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव पर आयोजित मिनट टू मिनट कार्यक्रम इस प्रकार होगा- सुबह 9 से 10 बजे तक कलाकारों के कार्यक्रम स्थल पर आगमन, स्वागत, शुभारंभ, कलाकारों की झांकी प्रोसेशन एवं अतिथियों का उद्बोधन। 11:10 से 11:45 तक अतिथियों के समक्ष प्रस्तुति, जिसमें लद्दाख, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, बेलारूस व छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 11:45 से 1:40 तक विवाह एवं अन्य संस्कार, पारंपरिक त्यौहार एवं अनुष्ठान, फसल कटाई, कृषि पारंपरिक विधाओं पर नित्य स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें असम के कलाकारों द्वारा बांगरूगा नृत्य, तेलंगाना के कलाकारों द्वारा कोया नित्य, झारखंड के कलाकारों द्वारा छाव नृत्य, ओडिशा के कलाकारों द्वारा सिंगारी नृत्य एवं गुजरात के कलाकारों द्वारा सिद्दी नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। 1:40 से लेकर 3:00 बजे तक भोजन व्यवस्था। शाम 3:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक विवाह एवं अन्य संस्कार, पारंपरिक त्यौहार एवं अनुष्ठान, फसल कटाई, कृषि पारंपरिक विधाओं पर नित्य स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें सहरिया सॉन्ग-राजस्थान, गुर्जर नृत्य- जम्मू, घुरई नृत्य- हिमाचल प्रदेश, लद्दाखी नृत्य- लद्दाख, झांझी नृत्य-उत्तराखंड, तैय्याम नृत्य- केरल, तड़पा नित्य- महाराष्ट्र, गुसाड़ी नृत्य- तेलंगाना, भगोरिया नृत्य- मध्य प्रदेश, रह नृत्य- अरुणाचल प्रदेश, लंबाडी नृत्य- आंध्र प्रदेश, गदर नृत्य- उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तुत करेंगे। रात्रि 8:00 से 9:00 बजे तक गैर प्रतियोगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, जिसमें थाईलैंड, बांग्लादेश, बेलारूस, मालदीप एवं युगांडा देशों से आमंत्रित कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।