छत्तीसगढ

शिक्षाकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान… 2 साल की सेवा पूरा कर चुके शिक्षाकर्मियों को संविलियन की घोषणा… और भी बहुत कुछ है पिटारे में

रायपुर। विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संस्कृत श्लोक- सर्वे भवन्तु सुखीन….सर्वे सन्तु निरामाया…सर्वे भद्राणी पस्यंतु … मां कश्चित दुख भाग्य भवेत…..से बजट का ऐलान किया। उसके बाद बहुप्रतीक्षित प्रदेश के 16 हजार शिक्षाकर्मियों को संविलियन का तोहफा दिया। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि 1 जुलाई 2020 से पारित करने कहा।

विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट पेश कर रहे हैं। इस बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने धान के अंतर राशि के भुगतान के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू करने का ऐलान करते हुए 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उन्होंने प्रदेश का जीडीपी राज्य के आर्थिक विकास की दर 7.06 होने की उम्मीद जतायी। प्रति व्यक्ति आय 96 हजार 878 से बढ़कर 98 हजार 281 होने का अनुमान जताया है, जो 6.35 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 17 हजार किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है, वहीं पिछली बार की तुलना से कहीं ज्यादा 82 लाख रुपये धान की खरीदी इस बार की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ये बजट स्वस्थ्य और सुपोषित नई पीढ़ी को बजट समर्पित है। आंगनबाड़ी के लिए 25 करोड़ और महतारी जतन योजना में 31 करोड़ का प्रावधा किया गया है।

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button