रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव – 2019 की तैयारियाँ ज़ोर-शोर से चल रही है। इसी परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ के खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत उत्तर पूर्वी राज्यों के प्रवास पर है। इस संबंध में आज उन्होंने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मुलाकात की और मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित आमंत्रण पत्र देकर आयोजन में सहभागिता का अनुरोध किया। आमंत्रण को स्वीकार करते हुए सर्बानंद सोनोवाल ने आदिवासी संस्कृति को पहचान देने के छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल की सराहना की। असम के आदिवासी नर्तक दल भी रायपुर में आयोजित भव्य राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का हिस्सा बनेंगे।
हालांकि संस्कृति मंत्री को गुवाहाटी में थोड़ी परेशानी हुई थी, नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम के नागरिकों में बहुत आक्रोश है। जिसके चलते गुवाहाटी में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस विधेयक का वहाँ व्यापक तौर पर विरोध हो रहा है, इस विरोध प्रदर्शन के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है। खाद्य व संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने वहाँ के हालात के बारे में जानकारी ली और उस पर अफसोस जताया।