छत्तीसगढ

​​​​​​​राज्य में 8 लाख 52 हजार हेक्टेयर में हो चुकी रबी फसलों की बोनी

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक राज्य में 65,390 हेक्टेयर में गेहूं, 18,830 हेक्टेयर में मक्का, 5130 हेक्टेयर में जौ-ज्वार तथा 89,360 हेक्टेयर में मोटे अनाज की बोनी पूरी कर ली गई। दलहनी फसलों में चना 2 लाख 11 हजार 890 हेक्टेयर में, मटर 28,230  हेक्टेयर में, मसूर 17,370 हेक्टेयर में, मूंग 6,220हेक्टेयर में, उड़द 3920 हेक्टेयर में, कुल्थी 20,480तथा अन्य दलहनी फसलों की बुआई 5,390 हेक्टेयर में हो चुकी है।

इसी प्रकार तिलहनी फसलों के अंतर्गत अलसी की बुआई 24,790 हेक्टेयर में, राई-सरसो की बुआई 95,350 हेक्टेयर में, तिल, सूरजमुखी, कुसुम, मूंगफली एवं अन्य तिलहनी फसलों की 5,410 हेक्टेयर हो चुकी है। गन्ना की बुआई 5610 हेक्टेयर तथा साग-सब्जी की बुआई 92,470 हेक्टेयर में हो चुकी है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button